RCM BUSINESS

START UP-SIX BASIC NO- 6

बहुत मेहनत करके हम किसी एक नए व्यक्ति को ज्वाइन करवाते हैं | लेकिन ज्वाइन करवाते ही है हम उसका ध्यान रखना बंद कर देते हैं और सोचते हैं कि हमारा काम पूरा हो गया | हमें याद रखना है कि जॉइनिंग बिजनेस का अंत नहीं बल्कि शुरुआत है |

Table of Contents

हम सोचते हैं कि वह अपने आप PUC से सामान लें लेगा |अपने आप लिस्ट बना लेगा, सामान बेच लेगा और अपना नेटवर्क बना लेगा | जरा सोचे बीज से पौधा कैसे बनता हे –

एक नए डिस्ट्रीब्यूटर को भी लीडर बनने के किये सही शुरुआत और उचित देखभाल कि आवश्यकता होती हे | अपने आप आज तक किसी ने भी काम करना शुरु नहीं किया ना मैंने और न आपने | यदि आपने एक डिस्ट्रीब्यूटर को पेड़ की तरह खड़ा कर दिया तो वह आपकी आने वाली कई पीढ़ियों को फल देगा |

इसका एकमात्र तरीका हे -TRAINING

सबसे पहले उसके सारे डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, फोटो और नॉमिनी की डिटेल इकट्ठा करना है| अब आरसीएम का ऐप डाउनलोड करना है और उसकी जॉइनिंग उसके हाथ से ही डलवानी है |RCM APP की पूरी जानकारी देनी है |

Jitender Sharma

Retired Vice Principal Certified Yoga Teacher. M. D. (Acupressure ) Certified Nutrition Counsellor Specialist of Diabetes Reversal

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button