जितना जरूरी नए लोगों को बिज़नेस में लाना हे उससे ज्यादा जरुरी हे नए डिस्ट्रीब्यूटर को start up देना यानी उससे काम शुरु करवाना ! हम सोचतें हैं कि मैने उसे ज्वाइन करवा दिया अब वह अपने आप काम कर लेगा और हम भूल जाते हैं कि हमारी अप लाइन ने हम से काम शुरु करवाने में कितनी मेहनत की थी ! हमारे बिजनेस में आने वाला हर व्यक्ति एक बड़ी इंडस्ट्री के बराबर होता है! यदि उसे ठीक प्रकार से स्टार्ट कर दिया जाए तो वह हमारी आने वाली पीढ़ियों तक को रॉयल्टी पहुंचाने में मदद कर सकता है! सबसे महत्वपूर्ण कार्य है उसका अपने बिजनेस में स्वागत करना! वेलकम मीट में उसके प्रश्नों के उत्तर देकर उसके विश्वास को बढ़ाने का काम किया जाता है! बड़े बिजनेस को बनाने का एकमात्र तरीका है अधिक से अधिक बड़े प्रोग्रामों में नए डिस्ट्रीब्यूटर को लेकर जाना! किताबों के द्वारा ना केवल हमारी सोच बदलती है बल्कि हमारे व्यक्तित्व का विकाश भी होता हे ! यदि एक नए व्यक्ति को हमारे और हमारे सिस्टम के ऊपर विश्वास हो जाए तो वह लगातार बड़ा काम करने को तैयार हो जाता है! हमारा सबसे पहला काम है नए व्यक्ति को यह विश्वास दिलाना कि हमारे साथ रहकर उसके सभी सपने पूरे हो सकते हैं! एक नया डिस्ट्रीब्यूटर हमारे साथ लंबे समय तक बना रहे इसके लिए सबसे आवश्यक है हमारा संतुलित व्यवहार! हमारे लिए अत्श्क अति आवश्यक काम हे नए डिस्ट्रीब्यूटर को जितना जल्दी हो सके वाइटल लेवल पर पहुंचने में उसकी मदद करें! यदि हम एक नए डिस्ट्रीब्यूटर के साथ यह सभी कार्य करते हैं तो वह न केवल हमारे लिए बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बिजनेस पैदा करने में मदद कर सकता है!