Uncategorized

PROSPECTING

Prospecting

What is prospecting?

                                                                Prospecting में  लोगों को अप्रोच करना पड़ता है |हमें हमेशा लोगों को ढूंढना है जो या तो हमारी कस्टमर बन जाए या हमारे डिस्ट्रीब्यूटर|


लोग नेटवर्क मार्केटिंग को क्यों छोड़ते हैं?
वह कहते हैं हमारी पास लोग नहीं है मैं काम किसके साथ करूं.
यदि आप इसको छोड़ने का विचार कर रहे हैं और पांच व्यक्ति आपके पास आए और बोले कि वह मुझे आपकी मीटिंग में चलना है तो आप क्या सोचेंगे?


आप यही चाहते हैं ना कि आपको नए-नए लोग मिलते रहे आपके साथ लोग ज्वाइन करते रहे. इसके लिए हमें सीखनी होंगी प्रोस्पेक्टिंग के सही तरीके.


आपके चारों तरफ लोग बसों में भी, ट्रेन में भी मेट्रो में भी शादियों में भी, ऑफिस में भी और बाजार में भी.| समस्या यह है कि हम बात करना कैसे शुरू करें. इसके लिए ओपनर सेंटेंस बताई जा रही है जो आप बोलेंगे और बातचीत शुरू हो जाएगी.

FACTS—-



कई बार हम ऐसे वाक्य बोलते हैं जिससे शक पैदा होता है जैसे हम के हमारे पड़ोस में एक व्यक्ति है वही एक करोड़ रूपया महीने में कमाता है| यह सच भी हो सकता है और झूठ भी लेकिन यदि हम यह कहेंगे वही सूर्य पूर्व से उदय होता है तो इसको कोई इनकार नहीं करेगा| बातचीत शुरू करने के लिए हमें हमेशा ऐसे वाक्यों का सहारा लेना है.


ज्यादातर लोग बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उनको महीने में एक ही बार pay मिलती है लेकिन कुछ लोगों ने ऐसे तरीके निकालनी है कि अब उनको एक महीने में दो बार सैलरी मिलती है|


मर्सिडीज़ बेंज बहुत सुंदर गाड़ी होती है लेकिन महंगी होने के कारण लोग इसे अफ़ोर्ड  नहीं कर सकते लेकिन कुछ लोगों ने ऐसे तरीके निकाली है कि वह आराम से इसे खरीद का अफोर्ड कर सकते हैं|


यदि आपको कोई ऐसा व्यक्ति दिखाई दे जिसके घुटनों में दर्द है तो आप कह सकते हैं अर्थराइटिस का दर्द बहुत खतरनाक होता है और इसका इलाज कराना और भी ज्यादा महंगा होता है लेकिन कुछ व्यक्तियों ने इस का प्राकृतिक इलाज निकाल लिया है|


ज्यादातर लोग जानते हैं कि नौकरी से कोई अमीर नहीं बन सकता फिर भी बहुत से लोग सारी जिंदगी नौकरी के चक्कर में पूरी कर देते हैं | कुछ लोगों ने ऐसे तरीके निकाल लिए है कि मैं थोड़ी सी मेहनत करके एक्स्ट्रा इनकम पैदा कर सकते हैं|


ज्यादातर लोग जानते हैं कि पैसा केवल बिजनेस में है लेकिन वह बिजनेस कर नहीं पाते लेकिन कुछ लोगों ने ऐसे तरीके निकालनी है कि बिना इन्वेस्टमेंट के बिजनेस कर सकते हैं.
(आपको कोई भी एम एल एम संबंधी शब्द नहीं बोलना है.)

सभी को पता है –



सभी को पता है नौकरी  से कोई अमीर नहीं बन सकता फिर भी ज्यादातर लोग नौकरी  करते हैं | लेकिन कुछ लोगो ने नौकरी के साथ साथ part time काम करके ज्यादा कमाई का जरिया खोज निकला है
क्या —-                   Networkmarketing.

दो तरह के लोग –

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक वह जो वर्ड ऑफ माउथ या प्रचार करके पैसे कमाते हैं और दूसरे वह जो नहीं कमाते हैं | यदि आप को मौका मिले तो आप कैसा बनना चाहेंगे. यदि वह कहे  पहले वाले जैसा तो उसे प्रेजेंटेशन दीजिए.

कैसा रहेगा –


कैसा रहेगा-
मांनलों आप मेट्रो में किसी स्टूडेंट से मिलते हैं उससे बातचीत स्टार्ट करते  है और  यह कहते हैं कैसा रहेगा यदि मैं आपको एक ऐसा तरीका बता दूं जिसमें आपकी पढ़ाई पूरी होने से पहले आप ₹100000 महीना कमाना शुरू कर दें.
वह पूछेगा कैसे?

पुरानी कहावत है –


किसी भी बातचीत को शुरू करने के लिए आप कह सकते हैं कि पुरानी कहावत है कि लोगों को दवाइयों पर भरोसा नहीं करना चाहिए लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग दवाइयों का सेवन करते रहते हैं | लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा तरीका निकाला है कि वह प्राकृतिक रूप से बिना दवाइयों के भी स्वस्थ रह सकते हैं|


इन सभी तरीकों के साथ आप बातचीत शुरू  करके यह भी कह सकते हैं कि आपकी क्या राय है.


प्रोस्पेक्टिंग को नेचुरल तरीके से करना चाहिए सामान्य रूप से बातचीत करनी चाहिए.

|

User Rating: 4.7 ( 1 votes)

Jitender Sharma

Retired Vice Principal Certified Yoga Teacher. M. D. (Acupressure ) Certified Nutrition Counsellor Specialist of Diabetes Reversal

Related Articles

Back to top button