RCM BUSINESS

FACE BOOK PROSPECTING

Facebook prospecting

FACEBOOK-PROSPECTING
RCM में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें अधिक लोगों को ज्वाइन कराना | इसके लिए हमें बहुत ज्यादा लोगों को प्लान दिखाने की आवश्यकता है। लेकिन हमारे जानकारों की लिस्ट से बहुत जल्दी समाप्त हो जाती है।
अगला तरीका होता है प्रोस्पेक्टस। इसका अर्थ है अनजान लोगों को अपना डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिए उनसे संपर्क करना।
वैसे तो लोगों की कमी नहीं है। हर जगह लोग हैं बस स्टैंड, पर रेलवे में, मेट्रो में, मॉल में, बाजार में और हमारे चारों तरफ।
लेकिन एक ऐसी जगह है जहां हर समय करोड़ों व्यक्ति पाए जाते हैं। उसका नाम है फेसबुक।
यदि हम फेसबुक पर प्रोस्पेक्टिंग करना सीख ले तो हम नेटवर्किंग में बहुत बड़ा काम कर सकते हैं।
फेसबुक प्रोस्पेक्टिंग के द्वारा हम घर बैठे बहुत लोगों से संपर्क करके उन्हें अपने सिस्टम में ज्वाइन करवा सकते हैं।

Facebook-Prospecting

  1. आपकी प्रोफाइल पिक्चर Dress कोड में होनी चाहिए। जिससे आप एक प्रोफेशनल बिजनेस मेन लगे ।
  2. कवर पिक्चर भी ग्रुप के साथ कोई अच्छी सी एक्टिविटी करते हुए होनी चाहिए। जैसे किसी सेमिनार में भाषण देते हुए। या किसी समुद्र के किनारे नहाते हुए।
  3. फेसबुक पर पॉजिटिव +ve पोस्ट डालनी शुरू करनी है।
  4. पॉलिटिक्स, धर्म और खेल संबंधी यदि पोस्टर डाल रखी है तो उन्हें आपको तुरंत हटाना है।
  5. अपनी प्रोफाइल पर कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में कुछ नहीं लिखना है। केवल लाइफस्टाइल पोस्ट ही डालनी है।
  6. आपने छोटे-छोटे पॉजिटिव बातों के वीडियोस बना करके fb पर डालें| प्रोस्पेक्टिंग कैसे शुरू करें?
  7. फेसबुक की सर्च बार पर जाकर नाम सर्च करें।
    जैसे राहुल नजफगढ़।
    सोहन, बहादुरगढ़|
    फेसबुक इस नाम के सभी व्यक्ति जो उस इलाके में रहते हैं उन सब के नाम आपको दिखा देगा।
  8. इन सब की प्रोफाइल को चेक करो। और यह देखो कि इनमें से कौन कौन आप से रिलेट कर सकता है।
    इसमें हम सरनेम,उम्र, एजुकेशन, शहर या प्रोफेशन को ध्यान से देखकर चुन सकते हैं।
  9. इनमें से 5 से 10 व्यक्तियों को प्रतिदिन फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें।
  10. फेसबुक की सेटिंग में जाकर एक्टिविटी लॉग के द्वारा यह चेक करें कि किसने आपकी फ्रेंडशिप एक्सेप्ट की है?
  11. उन सबको एक ही धन्यवाद का मैसेज भेजो। जिसमें आपने लिखना है।
    your profile looked intresting to me thaswhy I requested to be ur friend. Thanks for accepting my request.
    I am a business counsler.
    May I know what do you do sir ?
  12. आपको प्रतिदिन कम से कम 10 New friends की प्रोफाइल विजिट करना है। उनकी पोस्ट को लाइक और शेयर करना है।
    कभी-कभी उनसे यह भी पूछ सकते हो कि भाई जिस होटल में आप रुके थे वह कैसा था?
    अर्थात आपने उनसे कुछ इंटिमेसी बनानी है।
  13. 10 दिन के बाद उनसे आपने फोन नंबर रिक्वेस्ट करना है। आपने कहना है मैंने जैसे आपको पहले बताया था कि मैं बिजनेस कंसलटेंट हूं। इस काम के लिए मुझे कुछ अच्छे व्यक्तियों की आवश्यकता है और मुझे आपकी कुछ हेल्प चाहिए। इस के लिए क्या आप अपना फोन नंबर मुझे देंगे?
    यदि वह फोन नंबर दे देता है इसका अर्थ है कि उसने बात करने की इजाजत दे दी है।
  14. फोन पर उससे मिलने का टाइम सेट करो। हमें प्लान फोन पर नहीं दिखानी है। प्लान हमेशा मेन टू मेन दिखाना है।
    इस तरीके में पहले एक डेढ़ महीने के बाद आपके पास इतने व्यक्ति होंगे कि आप रोज 5 से 7 व्यक्तियों को प्लान दिखा पाएंगे।
    यह एक नायाब तरीका है लेकिन इसमें हमें धैर्य रखना है। जल्दबाजी नहीं करना है।

Jitender Sharma

Retired Vice Principal Certified Yoga Teacher. M. D. (Acupressure ) Certified Nutrition Counsellor Specialist of Diabetes Reversal

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button