PRIMARY TRAINING

जो सीखता है वह जीतता है
इस ब्लॉग के द्वारा हम उन सभी व्यक्तियों की मदद करना चाहते हैं जो आरसीएम के द्वारा अपने जीवन को सफल बनाना चाहते हैं और जीवन के हर क्षेत्र में ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं फिर चाहे वह आर्थिक क्षेत्र हो या सेहत का क्षेत्र हो अथवा सामाजिक क्षेत्र|
जीवन मैं हर व्यक्ति सफलता चाहता है लेकिन हम देखते हैं कि हर व्यक्ति सफल नहीं हो पाता और उसका कारण है वह थोड़ी थोड़ी बातें हर क्षेत्र के बारे में जानता है लेकिन किसी क्षेत्र का विशेषज्ञ नहीं होता|
जैसे गलियों में बच्चे बहुत क्रिकेट खेलते हैं लेकिन जबकि दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के द्वारा अरबों खरबों रुपए ही नहीं कमाए बल्कि बहुत नाम और शोहरत भी कमाई है| हमें सफल होने के लिए किसी एक क्षेत्र का विशेष ज्ञान प्राप्त करना होगा|
आरसीएम में भी सफल होने के लिए हमें सबसे पहले अपने आप को सफलता का पात्र बनाना पड़ेगा इसके लिए प्रयास करके हमें बहुत कुछ सीखना पड़ेगा |
इसके लिए अनुभवी Upline की डायरेक्शन मैं एक ऐसी ट्रेनिंग तैयार की गई है जिसके अनुसार काम करने पर आरसीएम में सफलता की गारंटी है|
यह ट्रेनिंग 4 पार्ट्स में पूरी होगी जिसमें
(5+6+7+8) स्टेप्स होंगे|
1. प्राइमरी ट्रेनिंग-5 स्टेप्स( सभी को)
2. सिक्स बेसिक्स-6 स्टेप्स(40000bv से ज्यादा )
3. स्किल डेवलपमेंट-7 स्टेप्स(Runner&above)
4. कोर लीडर बनना-8 कोर स्टेप्स(Leadership& above)
हम प्रत्येक ट्रेनिंग के बारे में डिटेल में बात करेंगे, लेकिन हमें याद रखना है कि केवल इनको सीख कर हम बहुत बड़ा काम नहीं कर सकते हमें इसे फील्ड में जाकर अप्लाई भी करना पड़ेगा तभी हम सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते

 

 

 

 PRIMARY TRAINING(5 STEPS)

जब भी हम किसी व्यक्ति को हो आरसीएम में ज्वाइन कराते हैं तो हमें आशा होती है कि यह व्यक्ति कमाल कर देगा और बिजनेस को बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचा देगा लेकिन अधिकतर मामलों में हमें निराशा ही हाथ लगती है| इसका कारण होता है कि हम केवल व्यक्ति को ज्वाइन करवाते हैं उसे ट्रेनिंग नहीं देते और उसे सिस्टम से नहीं जोड़ते|

यदि हम चाहते हैं कि हमारे द्वारा ज्वाइन किया गया हर व्यक्ति बिजनेस में सफलता हासिल करें तो हमें सबसे पहले उस व्यक्ति के साथ निम्नलिखित पांच कार्य पूरे करने पड़ेंगे|

1. प्लान दिखाना सिखाना

हमारी मार्केट प्लान इस सिस्टम की जान है जो व्यक्ति भी आरसीएम से पैसा कमाना चाहता है उसे यह मार्केट प्लान अच्छी प्रकार से आनी चाहिए| इसके लिए प्लान के वीडियो की सहायता ली जा सकती है जो इस साइट पर भी उपलब्ध है|

हम उसे लिखकर भी प्लान समझा सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा फार्मूला है

(5+5+5)

उसके साथ जाकर उसके पांच जानकारों को प्लान दिखाना, जवाब प्लान दिखाएं पहले उसे यह बता दें कि उसने हर बात को ध्यान से देखना और सीखना है|

इसके बाद पांच जानकारों को प्लान उससे दिखाइए आप केवल उसके साथ रहिए यदि उसमें कुछ सुधार करना है तो उसे घर आ करके बताइए|

अब उससे कहिए कि अगले 5 व्यक्तियों को वह अकेला प्लान दिखा करके आए आप केवल फोन पर रिपोर्ट लीजिए|

इस समय तक वह एक परफेक्ट प्लान दिखाने वाला बन चुका होगा|

2. कैलकुलेशन करना सिखाना

यह एक बहुत आवश्यक स्टेप है क्योंकि इसी के द्वारा उसको पता चलता है कि कितना काम करने पर उसे कितना पैसा मिलेगा, विभिन्न उदाहरणों के द्वारा उसको यह समझाना है की 10,000 बीवी करने पर कितना पैसा मिलता है, 20000 पर कितना, यह कैलकुलेशन 350000 बीवी तक सिखानी है|

3. जॉइनिंग करना सिखाना

ज्वाइन करवाते ही सबसे पहले हमें उसके फोन में आरसीएम का ऐप डाउनलोड करवाना है, उसे इस ऐप की पूरी जानकारी देनी है और उसे यह बताना है कि जॉइनिंग कैसे करवानी है|

इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि उसके हाथ से जोइनिंग डलवा दी जाए, इस प्रकार वह इंडिपेंडेंट अपनी टीम के लिए काम करने वाला बन जाएगा|

4. टूल किट तैयार करवाना

जब एक व्यक्ति आरसीएम ज्वाइन कर लेता है और नेटवर्क बनाने के लिए फील्ड में जाना शुरु करता है तो उसके पास एक टूलकिट होनी चाहिए, इस टूल किट में चार बुक्स होनी चाहिए-

मार्केट प्लान बुक

राइस ब्रान बुक

प्रोडक्ट बुक

और न्यूट्रीचार्ज की बुक

इसके अलावा उसकी किट में एक डायरी और पेन होना चाहिए और कुछ प्रोडक्ट भी होनी चाहिए लोगों को दिखाने के लिए

| यह सारा सामान एक आरसीएम के शानदार बैग में होना चाहिए जिससे जब वह फील्ड में जाए तो बिजनेसमैन लगे |

5. DEEP APP

हमारी कंपनी ने ट्रेनिंग के लिए एक शानदार ऐप लॉन्च किया है जो 1000 बीवी का सामान खरीदने पर एक्टिवेट हो जाता है| नए डिस्ट्रीब्यूटर को क्या करना है, कैसे करना है यह सारी बातें इस ऐप के वीडियोस में विशेष रुप से विस्तार से समझा गई है| समझाने का तरीका इतना अच्छा, आसान और प्रैक्टिकल है हर व्यक्ति इसके द्वारा सीख कर सफलता प्राप्त कर सकता है|

हमें दीप ऐप के वीडियो प्रतिदिन लगातार दिखाने हैं|

हमें अपनी टीम में ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर्स का निर्माण करना है जिनको यह 5 काम अच्छी प्रकार आते हो और साथ में ऐसे लोगों को भी तैयार करना है जो अपनी टीम में इन सभी कामों को अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को सिखा भी सके|

प्राइमरी ट्रेनिंग के लाभ–

इस ट्रेनिंग को प्राप्त करने के बाद एक नए डिस्ट्रीब्यूटर को अपने सिस्टम की जानकारी हो जाएगी, वह गलत तरीके से लोगों को ज्वाइन ना करा कर के प्लान दिखाकर जॉइन करवाएगा और उन्हें यह संदेश भी देगा कि वह भी अपने से आगे लोगों को प्लान दिखाकर ज्वाइन करवाएं और सभी को यह ट्रेनिंग दे|

इस प्रकार आप एक ऐसी टीम का निर्माण कर सकते हैं जो लगातार विकास करने वाली होगी, बड़ा बिजनेस करने वाली होगी और लगातार डुप्लीकेट पैदा करके बिजनेस को सदा सदा आगे बढ़ाती रहे

Primary Training Audio

Primary Training(English)

INTRODUCTION

The one who learns wins

Through this blog, we want to help all those who want to make their life successful through RCM and touch the heights in every sphere of life, whether it is economic or health or social sector.

Every person in life wants success, but we see that not every person is successful and the reason is that he knows a little things about every field but is not an expert in any field. We have to get special knowledge of any one field to be successful.

In order to be successful in RCM also, we must first make ourselves eligible for success.

For this, in the direction of experienced Upline, a training has been prepared according to which the success in RCM is guaranteed by working.

This training will be completed in 4 parts

(5 + 6 + 7 + 8) steps.

Primary Training-5 Steps

Six basics-6 steps

Skill Development-7 Steps

Becoming the Core Leader – 8 Core Steps We will talk about each joining in detail, but we have to remember that we can not do a huge job just by learning them, we have to apply it in the field and only then we can climb the stairs of success. Introductio

Primary Training (5 Steps)                                                               Whenever we join a person in RCM, we hope that this person will do wonders and will take the business to great heights but in most cases we feel disappointed. The reason for this is that we only invite a person, do not give him training and do not connect him to the system. If we want every person who joins us to succeed in business, then we must first complete the following five tasks with that person.

Teach to show plan                                                                                                 Our market plan is the life of this system, the person who wants to earn money from RCM should get this market plan properly. For this, help of video of the plan can be taken which is also available on this site. We can also explain the plan by writing it but the best formula is ( 5 + 5 + 5) Go with him to show the plan to his five clients show the market plan and first tell him that he has to watch and learn everything carefully. After thislet him show the plan to five clients. Stay with him. If you want to improve something, then tell him by coming home. Now tell him that you should report to the next 5 people by showing that single plan and you should only report on the phone. By this time, he must have become a perfect plan shower.

Teach to calculate                                                                                                This is a very necessary step because by this, he gets to know how much money he will get for doing so much work, by various examples he has to explain how much money he gets for doing 10,000 BV, how much at 20000, this calculation is 350000 BV Have to teach

Teaching to join                                                                                         The first thing we need to do is to get the RCM app downloaded in his phone, give him complete information about this app and tell him how to get joining. The best way to do this is to get the joining done by his hand, thus the independent will become the one who works for his team.

Getting the tool kit ready                                                                       When a person joins RCM and starts to go into the field to build a network, he should have a toolkit, this tool kit should have four books- Market plan book Rice Bran Book Product book And Nutricharge Book Apart from this, his kit should have a diary and pen and some products should also be shown to people | All this stuff should be in a luxurious bag of RCM so that when it goes into the field, the businessman will start.                           .DEEP APP                                                                                                          Our company has launched a great app for training which activates on buying 1000 BV of goods. All the things that the new distributor has to do, how to do it are explained in detail in the videos of this app. The method of explaining is so good, easy and practical that every person can learn and achieve success through it. We have to continuously show videos of Deep App daily. We have to build such distributors in our team who do these 5 tasks well and also prepare such people who can also teach these distributors to their distributors in their team.                                         Benefits of Primary Training –                                                                After receiving this training, a new distributor will get to know about his system, he will wrongly join the people by joining the plan by not joining the people and will also give them the message that he will also join the people by showing the plan ahead of him. Get it done and give this training to everyone. In this way, you can build a team that will be constantly developing, will be doing big business and will always keep the business moving forward continuously by creating duplicates.

Calculation of income from RCM

यह बहुत आवश्यक है कि हर डिस्ट्रीब्यूटर को यह सिखाया जाए कि कितना बिजनेस करने पर कितना पैसा मिलेगा ?

इसके लिए हमें सबसे पहले मार्केटिंग प्लान को सीखना है  जिसकी सारी डिटेल  इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हमारी इस प्लान में जो पैसा बिचौलियों के घर जा रहा था वह  बचता है। यह 45 परसेंट होता है। इस का बंटवारा इस प्रकार होता है।

32% परफॉर्मेंस बोनस।

8% रॉयल्टी बोनस।1-4999=10%

5% टेक्निकल   बोनस।

परफॉर्मेंस बोनस हमें निम्नलिखित तरीके से प्राप्त होता है——-

1.1—to—4999bv=10%

2 .5000-9999=12%

3. 10000-19999=14%

4 .20000-39999=16.5%

5 .40000-69999=19%

6. 70000-114999=21.5%

7. 115000-169999=24%

8 .170000-259999=26.5%

9. 350000========32%

EXAMPLE———टोटल bv 10000

 

 

Example total BV=20000

you should try to calculate income from—40000,70000,115000&260000

Back to top button