Uncategorized
Trending

RCM ही क्यों ? By Sh.Mukesh Kothari

किसी कंपनी में ज्वाइन होने से पहले उसमें क्या देखें ?

Selection Critaria क्या हो ?

पैसा तो एक व्यक्ति किसी भी काम से कमा सकता है लेकिन MLM में हम टाइम भी कमाते हैं |

यदि आप किसी कंपनी में काम करते हैं और वह 3 साल के बाद बंद हो जाती है तो किसी भी कीमत पर आपके वह 3 साल कभी वापस नहीं आ सकते |

इसलिए किसी भी कंपनी का चुनाव करने से पहले हमें उसके 7 पक्षो को अच्छी प्रकार देख लेना चाहिए |

जैसे रिस्ता करने से पहले हम परिवार ki Back ground देखते हैं उसी प्रकार हमें company की भी प्रोफाइल चेक करनी चाहिए |

RCM की PROFILE

  1. भिलवडा में 17लाख सुकेअर फ़ीट का RCM WORLD हैं |
  2. India में 130 Depo हैं जिनमेंसे 100 से ज्यादा कम्पनी के खुद के हैं |
  3. 8000 से ज्यादा PUC हैं
  4. इस वर्ष 130 Wonder World खोले जायेगे जिनमेंसे 30 खोलो जा चुके हैं |
  5. देश के हर State,District व तहसील में हर जगह RCM के DISTRIBUTER मिल जाते हैं |
  6. RCM की खुद की MANUFATURING UNITS हैं जो BHILWARA,UDEYPUR,SILWASA, HIMACHAL,UTRAKHAND,SIKIM व ASAM में हैं |
  7. ये कंपनी 1977 से बिज़नेस कर रही हे तथा 2000 से RCM काम कर रहा हे |
  8. जो कंपनियां आज आई कल भाग जानेवाली होती है उनके पास ना तो अपनी प्रॉपर्टी होती है और ना ही अपनी फैक्ट्रियां |

Marketing Plan की 3 प्रकार —–

Income-Oriented

इसमें प्रोडक्ट या सिक्योरिटी की कोई बात नहीं की जाती केवल पैसे और पैसे की बात की जाती है |

इसमें यह कहा जाता है कितने आदमी ज्वाइन करओगे तो कितना पैसा मिलेगा, car fund, house fund और कई प्रकार के फण्ड बाटे जाते हें |

प्रोडक्ट केवल दिखाएं के लिए रखा जाता है ₹100 की चीज 200 300 में बेची जाती है |

Leader -Oriented

इस प्रकार की कंपनियां तेजी से पैसा कमाना चाहती हैं इसलिए दूसरे कंपनियों के लीडर्स को लालच देकर अपने अंदर मिला लेती हैं |

ऐसी कंपनियां ज्यादा लंबे समय तक चलती नहीं |

Product-Oriented

इस प्रकार की कंपनियां अच्छे प्रोडक्ट अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को देती हैं |

इनके प्रोडक्ट इस प्रकार के होते हैं कि इनको यूज करने वाले इन प्रोडक्टों के दीवाने बन जाते हैं |

ये orignal MLM Company है |

 

Type Of Customers

संसार की सभी कंपनियां category-wise काम करती हैं कुछ कंपनियां upper मिडिल क्लास के लिए, कुछ मिडिल क्लास के लिए और कुछ लोअर क्लास के लिए प्रोडक्ट लेकर आती है |

लेकिन RCM एकमात्र ऐसी कम्पनी है जिसमे सब के लिए PRODUCTS हैं |

RCM KE PRODUCTS अमीर से अमीर और गरीब से गरीब सब के लिए USEFUL है |

ज्यादातर कंपनियां किसी एक बिट में प्रोडक्ट लेकर आते हैं जैसे FMCG, HOUSE HOLD, NUTRITION, AGRICULTURE, BARTAN, SERVICE SECTOR, और EDUCATION.

Types Of Products

केवल RCM एकमात्र कंपनी है जिसमें गुड मॉर्निंग से लेकर के गुड नाइट तक के सभी प्रोडक्ट एक साथ पाए जाते हैं |

Quality & Rates Of Products

ज्यादातर कंपनियां ऐसे प्रोडक्ट लें करके आती है जिसमें कंटेंट तो सेम होता है लेकिन रेट बाजार से ज्यादा होता है |

लेकिन RCM में ऐसे प्रोडक्ट है जिनको दूसरी कोई एम एल एम कंपनी लाने की हिम्मत भी नहीं कर सकती जैसे आटा, नमक और दालें | इनमें ज्यादा मार्जिन नहीं होता लेकिन इनके बारे में लोगों को समझाने की आवश्यकता भी नहीं होती वह अपने आप इनका इस्तेमाल करते हैं |

EXCLUCIVE PRODUCTS

RCM मैं कुछ ऐसे एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट है जो दुनिया भर की किसी भी कंपनी में हो ही नहीं सकते जैसे —

Veg. Bite-Taste व texture में Non veg जैसे लेकिन 100% Vegitarian बिना कोलेस्ट्रॉल के फाइबर सहित, आटे और हेल्थ गार्ड का बिस्कुट, 1400mg ओरिजनल वाला हेल्थ गार्ड आयल |

UNIQUE EDUCATION SYATEM

पैसा तो बहुत से तरीकों से कमाया जा सकता है लेकिन ज्यादा पैसा आदत भी खराब कर सकता है |

पैसा कमाने के साथ अच्छी आदत सीखना भी बहुत ज्यादा आवश्यक है|

UES एक ऐसा एजुकेशन सिस्टम जिसमें स्टार रुबी और उससे ऊपर के सभी लीडर शामिल होते हैं |

इसके द्वारा देश भर में Seminar, LDP, Celebration Programe आदि आयोजित किये जाते है |

जिनमे Personal devlopment, Time-managment, Money-managment व हैल्थ केयर के बारे में सिखाया जाता he|

 

 

 

 

 

User Rating: 4.53 ( 3 votes)

Jitender Sharma

Retired Vice Principal Certified Yoga Teacher. M. D. (Acupressure ) Certified Nutrition Counsellor Specialist of Diabetes Reversal

Related Articles

Back to top button