Uncategorized

दिखाएं 2 मिनट में प्लान

    

जब आप किसी अनजान व्यक्ति से 2 सवालों में से एक सवाल पूछ कर उसे यह जानने के लिए उत्सुक बना देते हो कि बिना पैसा लगाए पार्ट टाइम काम करके पैसा कमा सकता है और उसे मीटिंग के लिए इनवाइट कर लेते हो, लेकिन यदि वह इंसिस्ट करें कि मुझे अभी बताओ या उसके अंदर जाने की बहुत ज्यादा इच्छा हो तो उससे पूछो क्या अभी उसके पास 2 मिनट हैं तो ज्यादातर व्यक्ति यही कहेंगे ठीक है अभी बता दो|
आगे बढ़ने से पहले उससे यह पूछ लो कि वह कितने रुपए कमाना चाहता है?

2 मिनट की प्लान में तीन बातों का ध्यान रखना है
अब उसका हमें यह बताना है कि करना क्या है

  1. DONOT CHANGE-

कहो आप को बदलना बिल्कुल भी नहीं है वही काम करना है जो आज तक करते आए हो |
आपने उससे कुछ प्रश्न पूछने हैं –
क्या चाय पीते हो ?
क्या आप रोज नहाते हो ?
क्या आप नाश्ता करते हो ?
क्या आप खाना खाते हो ?
क्या कपड़े पहनते हो ?
इन सभी प्रश्नों का उत्तर वह yes देगा
आपने कहना बस यही करना है |
अब पूछेगा इस से पैसा कैसे आएगा?

आपने कहना है-
यदि आपका कोई दोस्त पूछें कि आपकी टीशर्ट बहुत अच्छी है कहां से लेकर के आए? तो आप उसको उस दुकान का पता बता दोगे और वह भी वहां से टी-शर्ट ले आएगा| इससे दुकानदार को तो एक ग्राहक मिल गया लेकिन आपको क्या मिला, कुछ नहीं|
यह माउथ पब्लिसिटी का काम अब आपको जानबूझकर करना है| यदि आपके बताने से आपका जानकार RCM के प्रोडक्ट खरीदना शुरू कर देगा तो उसमें से आपको भी आमदनी आ रही शुरू हो जाएगी|
आपने हमेशा उस फिल्म की बहुत तारीफ की जो आपको अच्छी लगी,इसी प्रकार आप जाने अनजाने में बहुत सी चीजों का एडवर्टाइजमेंट करते रहे हो अब यही जानबूझकर करना है |
वह पूछ सकता कैसे?
आपने कहना है विस्तार से जानकारी लेने के लिए
रविवार को साए 5:00 बजे हमारी एक मीटिंग होती है यदि आप अपने 5-10 दोस्तों को उसमें ले आओ तो आपको मनचाही इनकम मिल सकती है|
इस प्रकार आप एक अनजान व्यक्ति को अपने मीटिंग में इनवाइट कर सकते हैं| यदि वह मीटिंग में आ गया और अपने साथ कुछ दोस्तों को ले आया तो उसको सिस्टम समझ में आ जाएगा और उसके दोस्तों के साथ उसकी एक टीम बन जाएगी|
इस प्रकार अनजान लोगों को आप अपनी टीम का एक हिस्सा बना सकते हैं|
[ 2 सवालों के बारे में जानने के लिए देखिए पोस्ट” दो सवाल करे कमाल”

User Rating: 3.39 ( 7 votes)

Jitender Sharma

Retired Vice Principal Certified Yoga Teacher. M. D. (Acupressure ) Certified Nutrition Counsellor Specialist of Diabetes Reversal

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button