Uncategorized

SIX BASICS

https://youtu.be/MhJaB0trZR4

Table of Contents

किसी भी फील्ड में सफलता के लिए Basic नियमो का पालन करना बहुत आवश्यक होता है| इसके बिना सफलता मिलना असंभव है | हर sports में सफलता के लिए coach एक ही काम को बार बार करवाता है, वैसे ही RCM में सफल होने के लिए Six Basics को करना आवश्यक है | यदि लीडर इन का पालन नहीं करेगा तो टीम भी नहीं करेगी |हर मीटिंग में Six Basics पर बात की जानी चाहिए |

सफल होने के लिए इन 6 बेसिक नियमों को फॉलो करना आवश्यक है | पहला बेसिक नियम है

Use the products & promote the products. 100% Use no excuse

कुछ विशेष लिस्ट —

  1. उन लोगों की लिस्ट बनाइए जो आपके साथ जुड़े थे लेकिन अब इन एक्टिव हो चुकें है |
  2. जो Diamond Club कर रहे हे और जो कर सकते हैं |
  3. जो Semi Diamond Club कर सकते हैं |
  4. जिनको मीटिंग /Zoom Meeting में बुलाना हैं |

यह लिस्ट हमेशा बढ़ती रहनी चाहिए इसमें अनजान लोगों के नाम हमें जोड़ते रहना चाहिए |

तीसरा बेसिक नियम है जिन लोगो की लिस्ट बनाई है उन लोगों को संपर्क करके इनवाइट करना|

इस प्रकार की मीटिंग में भी बुला सकते हैं |

4th Basic is show the plan

सामने वाले की आवश्यकता के हिसाब से प्लान दिखाना है | उसे यह लगना चाहिए कि आप कुछ लेने नहीं आए बल्कि उसकी किसी समस्या का समाधान देने आएं हैं |

5th Basic is follow up

Follow up का अर्थ है जिसको प्लान दिखाया उससे दोबारा संपर्क करना |

प्लान दिखाने से केवल 5% परिणाम मिलते हैं जबकि फॉलोअप से 95% परिणाम मिल सकते हैं|

6th Basic is Start up.

नये ज्वाइन किए गए व्यक्ति को ऊपर बताए गए सभी कार्य एक नंबर से लेकर के पास नंबर तक करवाए जाते हैं |

इन बेसिक नियमों का पालन करके हम रॉयल्टी और टेक्निकल की Pin को प्राप्त कर सकते हैं और अपनी टीम को सफलता के मुकाम पर पहुंचा सकते हैं |

User Rating: 4.52 ( 3 votes)

Jitender Sharma

Retired Vice Principal Certified Yoga Teacher. M. D. (Acupressure ) Certified Nutrition Counsellor Specialist of Diabetes Reversal

Related Articles

Back to top button