Health

अखरोट खाने के लाभ: एक ड्राई फ्रूट, जो आपको बीमारियों से बचाता है !

अखरोट खाने के लाभ

अखरोट खाने के लाभ: एक ड्राई फ्रूट, जो आपको बीमारियों से बचाता है!

Table of Contents

दोस्तों नमस्कार ,RCM GURUKUL पर आपका स्वागत हे Iअखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक है। अखरोट में प्रचुर मात्र में , फाइबर, विटामिन, मिनरल,प्रोटीन ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और दुसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों और क्रियाओं को स्वस्थ और सुचारू रखने में मदद करते हैं।अखरोट में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल, ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों और क्रियाओं को स्वस्थ और सुचारू रखने में मदद करते हैं। ।इस लेख में हम जानेगें कि अखरोट खाने के लाभ क्या क्या हें I

अखरोट खाने के लाभ

अखरोट के फायदे – Benefits of Walnut:

1.अखरोट खाने के लाभ-स्वस्थ ह्रदय (HEALTHY HEART) :

अखरोट खाने के लाभ

अखरोट हमारे HEART को स्वास्थ बनाए रखने में सहायक होता हे Iअखरोट में अल्फा लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है, जो ओमेगा-3 फैटी एसिड का ही एक रूप है। ये रक्त धमनियों (arteries) में फैट केजमाव को नहीं होने देता । इसमें पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड (PUFA) भी होता है, जो हमारे HEART लिए लाभ दायक होता है। HIGH BP में भी अखरोट फायदेमंद होता है। अखरोट शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल (LDL) को कम करके अच्छे कोलेस्ट्रोल (HDL) के निर्माण में मदद करता है, जिससे हृदय संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है। अपने ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए हमें अखरोट का नियमित सेवन करना चाहिए I

2.अखरोट खाने के लाभ-स्वस्थ दिमाग (HEALTHY BRAIN):

अखरोट खाने के लाभ

अखरोट में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो मस्तिष्क के कार्य (BRAIN FUNCTION) के लिए फायदेमंद होता है। अखरोट में पाए जाने वाला पोलीअनसैचुरेटेड फैट यादाश्त को बढ़ाने में मदद करता है व डिप्रेशन को कम करता हैIसाथ में यह बढती उम्र के कारण होने वाली समस्याओ से हमे बचाता हे जेसे दिमाग की सुजन ,डिमेंशिया और अल्जाइमर आदि I

3.अखरोट खाने के लाभ-मजबूत हड्डियाँ (STRONG BONES):

अखरोट खाने के लाभ

अखरोट खाने से हमारी हड्डियाँ मजबूत बनती हें अखरोट में पाए जाने वाले अल्फा लिनोलेनिक एसिड (ALA) के सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है I इसके अलावा, अखरोट में कैल्शियम और फास्फोरस भी पाया जाता है, जो हड्डियों में ऑस्टियोपोरोसिस होने से रोकता है, साथ ही कॉपर बोन मिनरल डेनसिटी को बनाए रखता है ।

4.अखरोट खाने के लाभ-बेहतर नींद (BETTER SLEEP):

अखरोट खाने के लाभ

अखरोट में विटामिन-बी6, प्रोटीन और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो तनाव और चिंता से छुटकारा दिलाने का काम कर सकते हैं। अखरोट में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड मूड को बेहतर करने का काम कर सकता है, जिससे अच्छी नींद आ सकती है। इसमे मेलाटोनिन पाया जाता हे जो बेहतर नींद लाने में सहायता करता हे Iइसके लिए भीगे हुए अखरोट खाना ज्यादा लाभ दायक होता हे I

5.अखरोट खाने के लाभ-मजबूत पाचन प्रणाली (STRONG DIGESTIVE SYSTEM):

अखरोट खाने के लाभ

अखरोट में प्रचुर मात्र में फाइबर पाया जाता हे जो पाचन प्रणाली को स्वस्थ बनाता हे Iआप को पता हे कि फाइबर युक्त भोजन पेट को सही रखता हे और हमे कब्ज से बचाता हे Iइसलिए यदि हम भीगे हुए अखरोट अपने भोजन में शामिल करलें तो हमारा पेट भी ठीक रहेगा और कब्ज से भी हमे छुटकारा मिल जायेगा I

6.अखरोट खाने के लाभ-DIABETES से छुटकारा :

अखरोट खाने के लाभ

डायबिटीज के मरीज के लिए अखरोट खाना लाभदायक होता हे Iभीगे हुए अखरोट खाने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता हे Iयह BLOOD SUGAR के एकदम नहीं बढाता I भीगे हुए अखरोट का ग्लासेमिक इंडेक्स 15 होता हे Iइसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक हेल्थी मिड डे SANKES हे Iजिनका BLOOD SUGAR लेवल बढ़ा रहता हे उन्हें रात को अखरोट पानी में भिगोने चाहियें और सुबह नास्ते में इन्हें खाना चाहिए Iआप अखरोट का रायता बना कर भी खा सकते हें इससे डायबिटीज का खतरा कम होता हे I

7.वजन कम करने के लिए :

अखरोट खाने के लाभ

 फैट और कैलोरी से भरपूर होने के बावजूद अखरोट वजन घटाने में मदद कर सकता है। अखरोट भूख को नियंत्रित करता है। यह फाइबर युक्त होने के कारण फैट को कम करने में सहायक हो सकता है। इसलिए, वजन को कम करने में भी अखरोट का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है।  रात को भिगोए गए अखरोट सुबह खाली पेट खाने से वजन कम होता हे Iइससे आपका पाचन भी अच्छा होगा और सारे दिन के लिए आपको उर्जा भी प्राप्त हो जाएगी I

8 .गर्भावस्था के लिए लाभदायक :

अखरोट खाने के लाभ

वैज्ञानिको के अनुसार  गर्भावस्था के दौरान अखरोट का सेवन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। अखरोट में पाए जाने वाले फैटी एसिड, विटामिन-ए , ई और बी-कॉम्प्लेक्स होने वाले शिशु के मानसिक विकास में सहायता कर सकते हैं। साथ ही आयरन और कैल्शियम भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो एनीमिया से बचाता है। अखरोट गर्भवती महिला के स्वास्थ पर अच्छा प्रभाव डालता हेIअखरोट में MAGANESE होता हे जो होने वाले बच्चे की हड्डियों को मजबूत बनाता हे Iएक दिन में गर्भवती महिला अधिकतम 3-4 अखरोट खाने चाहियें I

9. HIGH BP के इलाज में लाभ दायक :

अखरोट खाने के लाभ

HIGH BP की स्थिति में हृदय संबंधी रोग होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में हाई बी पी को कंट्ररोल रखना जरूरी है। इसके लिए अखरोट का सेवन करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। एक शोध के अनुसार, अखरोट का सेवन उच्च रक्तचाप को कम करने का काम कर सकता है, जिससे हृदय से जुड़े जोखिम को दूर रखने में मदद मिल सकती हैIअखरोट में मोजूद मैग्नीशियम खून की नलिकाओं को आराम देता हे जिससे ब्लड CIRCULATION अच्छी प्रकार होता हे Iअखरोट में ओमेगा 3 प्रचुर मात्र में होता हे जो हाई BP को कंट्रोल में रखने में सहायता करता हे I

10.अखरोट खाने के लाभ-लम्बे और घने बाल :

अखरोट खाने के लाभ

अखरोट में विटामिन B प्रचुर मात्र में पाया जाता हे जो बालों और त्वचा के लिए बहुत लाभ दायक होता हे I इसके प्रयोग से बाल लम्बे और घने बनते हें Iयह बालों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ता हे I इसके प्रयोग से बाल काले रहते हें Iआपको हर रोज 2 अखरोट खाने चाहियें Iबालों में लगाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता हे I एक अखरोट को 2 कप तिल के तेल में उबाल कर बालो में लगाना चाहिए I

इन सब लाभों के साथ अखरोट IMMUNITY को बढाता हे I इसमें ANTI INFLAMETORY,ANTI OXIDENT OR ANTI AGING गुण भी पाए जाते हें I

निष्कर्ष (CONCLUSION):

इस ब्लॉग पोस्ट का यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि अखरोट खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें से मिलने वाले पोषण, विटामिन, और एंटीऑक्सीडेंट्स हमें विभिन्न बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. अखरोट का नियमित सेवन स्वस्थ जीवनशैली का हिस्सा बना सकता है और बीमारियों के खिलाफ हमारी प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ा सकता है. इसलिए, अगर आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहते हैं, तो अखरोट को अपने आहार में शामिल करना एक बहुत बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित रूप से बनाए रख सकता है।

FAQ:

Question 1: अखरोट कैसे सेवन किया जाता है और फायदे क्या हैं?
Answer 1: अखरोट को ताजे या भूने हुए रूप में खाया जा सकता है। इसके लाभ में मजबूतीकर्ता होना, दिमागी संघर्ष कम करना, मस्तिष्क स्वास्थ्य को सुधारना और ह्रदय स्वास्थ्य बढ़ाना शामिल हैं।

Question 2: अखरोट में कौन-कौन से पोषक तत्व मिलते हैं?
Answer 2: अखरोट में विटामिन ई, फोलेट, रीजिनेटिक एसिड, पोटैशियम, कैल्शियम, आदि पाये जाते हैं। इसके अतिरिक्त यह भरपूर मात्रा में प्रोटीन और सेलुलोज भी प्रदान करता है।

Question 3: अखरोट खाने से कैंसर की रिस्क कम होती है क्या?
Answer 3: जी हाँ, अखरोट में पाए जाने वाले गुण, जैसे एंटिऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइटोस्टेरोल, कैंसर की रिस्क को कम करने में मदद कर सकते हैं।

Question 4: अखरोट का रोजाना सेवन करने से वजन कम होता है क्या?
Answer 4: हाँ, अखरोट में प्रोटीन, फाइबर और बहुत कम कैलोरी होती हैं। इस तत्वों के कारण अखरोट भोजन करने से एक व्यक्ति को भोजन की अलग अभिलाषा होती है, जिसके कारण वजन कम हो सकता है।

Question 5: अखरोट के सेवन से हाथों और नाखूनों की देखभाल में मदद होती है क्या?
Answer 5: हाँ, अखरोट में पाए जाने वाले उपयोगी तत्व और पोषक तत्व नाखुनो को स्वस्थ बनाने में मदद करते हें I

योग के लाभ जानने के लिए ये विडियो देखें

htFAQtps://youtu.be/zA7camagW_Q

*यदि आप योग की प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करना चाहते हो सुबह 5-15 और सांय 5-30 पर FREE YOGA CLASS में आने के लिए इस FORM पर CLICK करें I

READ MORE –Yoga ke Labh:योग के लाभ ;डायबिटीज को रिवर्स करने का रामबाण इलाज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Health Gurukul इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

Jitender Sharma

Retired Vice Principal Certified Yoga Teacher. M. D. (Acupressure ) Certified Nutrition Counsellor Specialist of Diabetes Reversal

Related Articles

Back to top button