2024 में 3 महीने में आरसीएम की रॉयल्टी पाने का आसान और प्रभावी तरीका!
दोस्तों नमस्कार ,RCM GURUKUL में आपका स्वागत हे Iहमारे इस नए ब्लॉग पोस्ट में आज हम आपको एक रोमांचक यात्रा पर लेकर जा रहे हैंI जहां हम आपको 2024 में 3 महीने में आरसीएम की रॉयल्टी पाने का आसान और प्रभावी तरीका बताएंगे। यह पोस्ट आपको आसान और प्रभावी तरीके से रॉयल्टी प्राप्त करने का रास्ता दिखाएगी I जिससे आप अपने वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। तो चलिए, इस सफलता की ऊँचाइयों की ओर साथ में बढ़ते हैं और जानते हैं कैसे इस साल RCM के साथ अपने आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करें!
आदरणीय टीसी छाबड़ा जी जनवरी के शुरू से ही हमें ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनके द्वारा हम मेहनत करके रॉयल्टी प्राप्त कर सकते हैं। अपने सपनों को पूरा करके अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। सर, हमें ऐसे फार्मूले बता रहे हैं ,ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनके ऊपर चल कर रॉयल्टी जैसी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
रॉयल्टी क्या होती हे (WHAT IS ROYALITY INCOME):
रॉयल्टी एक ऐसी इनकम होती है जिसमे काम एक बार करना हे और इनकम बार बार प्राप्त होती है। जैसी एक लेखक एक पुस्तक लिखता है, जब जब उसकी पुस्तक बिकती है तब तब उसे रॉयल्टी प्राप्त होती है। एक गायक गाना गाता है जब जब उसका गाना बजाया जाता है। उसको इन्कम प्राप्त होती है। एक वैज्ञानिक कोई खोज कर देता है जैसे थॉमस एडिसन ने बल्ब की खोज की , जब भी दुनियां में बलब बनाया जाएगा उसके परिवार को इन्कम प्राप्त होगी। रॉयल्टी के लये एक बार काम करने के बाद वो व्यक्ति दुनिया में रहें या ना रहे उसकी इनकम का एक परमानेंट सोर्स बन जाता है। अब आप सोचिये क्या आप मेहनत करके ऐसी इनकम का साधन बनाना चाहेंगे जो आपके साथ भी और आप के बाद भी आपको प्राप्त होती रही?यदि हाँ तो आइये T.C.CHHABRA जी के द्वारा बताई बातो को समझें I
प्रचार अभियान 2024:
हमें लोगों तक ये बात पहचानी हे किहम राष्ट्रीय स्तर के एक अभियान पर काम कर रहे हैं। जिसका मकसद है नए भारत का निर्माण। इस काम को करने के लिए हमारे तीन उद्देश्य है। एक स्वास्थ रक्षा , दो स्वावलंबन और नंबर तीन महिला सशक्तिकरण। इस बातचीत में हमें उसी प्रकार से लोगों से बात करनी है जैसी कि आदरणीय टीसी छाबड़ा जी ने वीडियो में बताया है।
ये PRESENTATION दिखा कर प्रचार करना हे –RCM अभियान प्रचार 2024 : RCM की प्लान दिखने का नया तरीका!
ये विडियो दिखाना हे –
अभियान प्रचार केसे करना हे ,क्या बाते करनी हे हमे इसका एक्सपर्ट बनाना हे I
LIST बनाना और MEETING करना :
जब एक व्यक्ति हमारा वीडियो देख लेता है, हमारी बात को समझ लेता है और इस काम के लिए तैयार हो जाता है। उसी समय सबसे पहला जो काम हमें करना है वो है उसकी जानकारों की एक शुभ लिस्ट बनानी हे । इसके अंदर हम उसके 11-21-51 जानकार व्यक्तियों के नाम लिखेंगे और उनसे मीटिंग करने के लिए टाइम उसी समय निश्चित करेंगे। ये समय 2 दिन के अंदर अंदर का होना चाहिए। उसी दिन शाम को या अगले दिन सुबह हमें ये मीटिंग करनी है।इस मीटिंग में हमे अभियान प्रचार के बारे में विस्तार से बताना हे I RCM के देनिक जीवन में काम में आने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देनी हे I
इस मीटिंग में हमें हर रोज काम में आने वाले प्रोडक्ट्स जेसे साबुन ,वाशिंग पाउडर ,चाय या हेल्थ गार्ड तेल की क्वालिटी के बारे में बताना हे और इनमें से किसी एक के DEMO कर के दिखाना हे जिसे से इनकी अच्छी क्वालिटी का भरोसा हो जाए Iमीटिंग करते समय प्रोडक्ट्स आपके पास होने चाहिए जिनको लोग छू कर देख सकें I
सिखाने का काम ( CREATING DUPLICATE ):
जब एक व्यक्ति ज्वाइन कर लेता है, प्रॉडक्ट यूज़ कर लेता है और प्रॉडक्ट के प्रति उसे विश्वास हो जाता हैI उस समय शुरू होता है सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और यह कार्य है उस व्यक्ति को ये सभी बातें सिखाने का। लेकिन जो सिखाने का काम करना है वो प्रक्टिकल्ली उसको करके दिखाना है I उसको मीटिंग करके दिखानी है, प्रचार अभियान करके दिखाना है, प्रॉडक्ट का डेमो करके दिखाना है। जिससे वह भी इन कामों को आसानी से करने लग जाएं। जब वह सारे काम सिख जाएगा तो आपको अपना एक डुप्लिकेट प्राप्त हो जाएगा और आपका काम दुगुनी तिगुनी गति से शुरू हो जाएगा।
असफलता के कारण :
यदि इन तीन नियमों का पालन अच्छी प्रकार से कर लिया जाए तो आपको तीन महीने में रॉयल्टी अचीवर बनने से कोई नहीं रोक सकता। फिर भी बहुत से व्यक्ति इसको क्यों नहीं कर पाते,वो असफल क्यों हो जाते हैं इसके निम्नलिखित कारण है।
1 .अच्छी प्रकार न सीखना :
यदि आपको अभियान प्रचार करना ठीक प्रकार से नहीं आता, यदि आपने इसको ठीक प्रकार से नहीं सीखा तो आप सफल नहीं हो सकते। हमें इसका अच्छी प्रकार से अभ्यास करना है और जब किसी को बताना है तो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बताना है। हमें अपने ऊपर इतना विश्वास होना चाहिए की मैं सामने वाले को अच्छी प्रकार से ये सभी बातें समझा दूंगा। साथ में हमारे अंदर ये विजन भी होना चाहिए कि आने वाले समय में आर सी एम मेरे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन करने वाले हैं और इससे मैं अपने सभी सपने पूरे कर लूँगा। इसके बाद ही आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सामने वाले को बता पाएंगे।
2 .विश्वास की कमी :
ज़िंदगी के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहली चीज़ होती है विश्वास। आपको कंपनी पर विश्वास होना चाहिए, आपको प्रॉडक्ट पर विश्वास होना चाहिए, आपको अपनी अपलाइन पर विश्वास होना चाहिए। आपको सिस्टम पर विश्वास होना चाहिए। यदि आपके स्वयं के अंदर विश्वास की कमी है, तो आप अपने सिस्टम के बारे में और आप अपने प्रॉडक्ट के बारे में सामने वाले को अच्छी प्रकार नहीं बता पाएंगे। इस विश्वास को पैदा करने का एक सबसे अच्छा तरीका है के आप स्वयं पहले सभी प्रोडक्ट्स को अच्छी प्रकार से यूज़ करके देख लीजिये। इसके बाद ही आप औरों को बताने के लिए फील्ड में निकालिए ।
3 .आशावान बनिए :
जिंदगी को जीते जीते जिन समस्याओं का हमे सामना करना पड़ता है उसके बाद में हर व्यक्ति के अंदर आगे बढ़ने की आशा समाप्त हो जाती है और वो ये सोचता है की किसी ना किसी प्रकार बस मेरा काम चलता रहे Iलेकिन हमें जिंदगी से हार नहीं माननी। हमारे जीवन में जो RCM आया है तो इसका अर्थ ये है कि अब हमारी जिंदगी के हालात बदलने वाले हैं। हम भी बहुत जल्द एक अच्छे मकान में रहेंगे। हमारे पास गाड़ियां होंगी। इस आशा के साथ हमें काम करना है।
4 .FOCUS की कमी :
जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सबसे जरूरी चीज़ होती है फोकस करना। जैसे अब हमें इन तीन नियमों पर फोकस करना है। हमें इन्हीं को मानना हैं ,इन्हीं के बारे में बात करनी है और इन्हीं के ऊपर कार्य करना है। यदि हमने अपना फोकस इन तीनों नियमों पर बना लिया तो निश्चित रूप से हम तीन महीने में रॉयल टीचर बन जाएंगे। हमे फोकस बनाना है किहम अच्छी प्रकार से अभियान का प्रचार करेंगे। लोगों की लिस्ट बनवाएंगे, उनकी मीटिंग करेंगे और उनको सीखायेंगे यही हमारी सफलता का मूलमंत्र है।
निष्कर्ष (CONCLUSION):
हमें तीन महीने में रॉयल्टी अचीवर बनने के लिए। तीन काम करना। अच्छी प्रकार से अपने अभियान का प्रचार करना है। लोगों की लिस्ट बनवानी है, उनके साथ मीटिंग करनी है और उसके बाद उन्हें सीखाना है। यदि आपके अंदर कॉन्फिडेन्स नहीं है, यदि आप शुरू में अच्छी प्रकार से नहीं बता पा रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए? आप या तो अपनी अप लाइन की सहायता लीजिये। या आप तीन चार व्यक्तियों की टीम बना लीजियेगा और टीम बनाकर के लोगों के पास जाकर के इस अभियान के बारे में बताइए?
इस प्रकार कार्य करके हम तीन महीने में रॉयलटी एचीवर बनके एक अच्छी जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं।
FAQ:
1 .रॉयल्टी क्या होती हे ?
रॉयल्टी एक एसी इनकम होती हे जिसमें काम एक बार करना होता हे और इनकम बार बार प्राप्त होती हे I
2.क्या RCM में रॉयल्टी मिलती हे ?
जी हाँ RCM में रॉयल्टी मिलती हे I
3.RCM में रॉयल्टी प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए ?
3 काम करने हें 1.अभियान प्रचार अच्छी प्रकार से करना हे 2.लिस्ट बना कर मीटिंग करनी हे 3.सिखाने का काम करना हे I