Home/Uncategorized/RCM MARKETING PLAN Uncategorized RCM MARKETING PLAN market plan rcm ki jaann Jitender SharmaJanuary 30, 20200 724 2 minutes read आरसीएम मार्केट प्लान—- 1. प्लान दिखाना है बताना नहीं है. 2. प्लान दिखाना है समझाना नहीं है हमारे प्लान की चार विशेषताएं— 1. यह 100% पार्ट टाइम है 2 रिस्क फ्री है 3. इसमें हेल्प फ्री है 4. यदि 12 महीने तक रोजाना 1 से 2 घंटा किया जाए तो हम ₹50000 महीना की आमदनी पर पहुंच सकते हैं हमें इस इनकम की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि हमारी इनकम कम है और इनकम पर डिपेंड करता है हमारा घर, गाड़ी, Education, घूमना ओर दान | इनकम के 4 ही तरीके हे | E— नौकरी करने वाले यह औरों के लिए काम करते हैं| इनके पास पैसा, समय, सिक्योरिटी रिकॉग्निशन कुछ भी नहीं होता| SE– सेल्फ एम्पलाई यह स्वयं के लिए काम करते हैं| इनके पास पैसा तो होता है लेकिन समय सिक्योरिटी और रिकॉग्निशन का अभाव होता है| B— बिजनेसमैन यह करोड़ों रुपए लगाते हैं और हजारों व्यक्ति उनके लिए काम करते हैं| इनके पास सब कुछ होता है– पैसा, समय, सिक्योरिटीओर पहचान| I– इन्वेस्टर्स यह खूब सारा पैसा इन्वेस्ट करते हैं और पैसे से ही पैसा कमाते हैं| इनके पास भी किसी चीज की कमी नहीं होती| मजे कि बात ये हैं कि जितने भी आदमी राइट साइड में हैं वो सारे लेफ्ट से ही राइट में गए हैँ. क्या आप भी राइट साइड में जाना चाहते हैं यदि हाँ तो हम आगे बढ़ते हैँ. राइट साइड मे जाने का तरीका हमारे पास अब तक नहीं था लेकिन अब एक तरीका है जिससे हम राइट साइड में जाकर के अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. मिल- विज्ञापन-C&F- होलसेलर- रिटेलर- कस्टमर इस सिस्टम को अमेरिका में डायरेक्ट सेलिंग मेथड और हमारे देश में राइट कॉन्सेप्ट ऑफ मार्केटिंग कहते हैं यह अगस्त 2000 से भीलवाड़ा में काम कर रही है इस पैसे को प्राप्त करने के लिए हमें एक कार्ड बनाना पड़ता है जो बिल्कुल फ्री बनता है जिसके लिए हमें चाहिए आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक अकाउंट और अपने फोटो की एक स्कैंड कॉपी, साथ में अपनी नॉमिनी का नाम और उसकी डेट ऑफ बर्थ. यह कार्ड सारे देश में मान्य होता है. कार्ड बनाने के लाभ—- 1. शुद्ध सामान मिलता है 2. पक्का बिल मिलता है जीएसटी पैड 3. सामान बाजार से सस्ता है 4. सामान स्वास्थ्यवर्धक है 5. स्वदेशी है 6. इसमें 30 दिन की मनी बैक गारंटी है 7. इस सिस्टम में आप बचत भी कर सकते हैं और आमदनी भी| 45 प्रतिशतपैसा बचा है उसके 3 भाग होते हैं 32% परफॉर्मेंस बोनस, 8% रॉयल्टी और 5% टेक्निकल बोनस पैसा कैसे मिलता है—– यदि आप अपने घर का सारा सामान आरसीएम से खरीदना शुरू कर देते हैं तो महीने में लगभग 5000 बिजनेस वॉल्यूम का सामान एक घर में लग जाता है कमीशन 12% के हिसाब से ₹600 आपके बैंक अकाउंट में आता है. जब आप को सामान अच्छा लगता है आप अपने दोस्तों को यह बताते हैं कि हमारा हेल्थ गार्ड बहुत अच्छा है हमारा नूट्री चार्ज बड़े कमाल की चीज है तो वह भी अपना कार्ड बना कर के सामान खरीदना चालू करते हैं. आप यदि चार व्यक्तियों को सम्मान दिलाने में सफल हो जाते हैंऔर वह भी पांच 5000 का सामान खरीदना आरंभ कर देते हैं तो आपका बिजनेस 25,000 पर हो जाता है जिसका कुल कमीशन 16.5% के हिसाब से ₹4125 बनता है जिसमें से उन चारों का कमीशन ₹2400घटा करके आपको 1725 रुपए प्राप्त होते हैं. यदि यह चारों भी अपने आगे चार चारो को सामान दिलाने में सफल हो जाते हैं तो आपका कुल बिजनेस ₹105000 हो जाता है और आपका कमीशन बढ़कर के 6075 पर हो जाता है. इसे आगे बढ़ने पर हमें रॉयल्टी और टेक्निकल जैसी आमदनी भी प्राप्त होती है जो हमारी से आरंभ हो करके हमारी आने वाली पीढ़ियों तक चलती रहती है. User Rating: Be the first one ! Post Views: 299 Tagshttp://rcmgurukul/plan Jitender SharmaJanuary 30, 20200 724 2 minutes read Facebook Twitter LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Share via Email Print