कोरोना मानव जाति के लिए बहुत ही खतरनाक सिद्ध हो रहा है फिर भी इसने हमारे जीवन में कुछ पॉजिटिव परिवर्तन किए हैं| हमारे लाइफस्टाइल को अच्छा बनाने में इसका खूब योगदान है | जरा इन परिवर्तनों पर ध्यान दीजिए|
* अब घर का बना सादा खाना अच्छा लगने लगा है | हमारा होटलों में जाना और रेस्टोरेंट से पिज्जा मंगवाना बिल्कुल बंद हो गया है| * अब हमने केवल अति आवश्यक और आवश्यक सामानों को खरीदना शुरू कर दिया है और हमारी फिजूलखर्ची समाप्त हो चुकी है | * बचत करना हमारी आदत में शुमार होने लगा है | * पोलूशन की समस्या समाप्त हो रही है – दिल्ली की हवा शुद्ध हो गई है और जालंधर से पहाड़ दिखाई देने लग गए हैं | हरिद्वार में गंगा का पानी पिने योग्य हो गया है | *हमने आधुनिक संपर्क के साधनो का सहारा लेना शुरू कर दिया है |छोटे बच्चे भी Zoom App पर पढ़ रहे है | *Work from home को अपनाना शुरू कर दिया गया है| * रोजगार और काम धंधों के नए-नए तरीके आने लगे हैं जैसे होटल का सारा काम रोबोट करने लगे हैं | * हमें भी अपने काम करने के तरीकों को बदलना पड़ेगा | * यदि आप यह जानना चाहते हैं कि अब कौन से काम धंधे किस प्रकार किए जाने चाहिए तो इस pdf फाइल को Download करें |