Site icon RCM GURUKUL

Distributer Training Workshop-SIX BASICS 1

https://youtu.be/YcaJLn6qD_M

डिस्ट्रीब्यूटर ट्रेनिंग वर्कशॉप का उदेश्य होता है कुछ ऐसी प्रैक्टिकल चीजे सीखाना जिससे वह बिज़नेस को बिना गलती किये आसानी से कर सकें | इसके लिए इस वर्कशॉप में 6 बेसिक्स, 8 कोर स्टेप्स और 7 कार्डिनल रूल्स की बात की जाएगी | इन सब को मिला कर एक सिस्टम बनता है जिसे कहते है –

UES का मुख्य काम है RCM की EDUCATION. बिना सीखें हम सफलता के शिखर पर नहीं पहुंच सकते क्योंकि —-

सबसे पहले आते हैं SIX BASICS

पहला Six Basic है

प्रोडक्ट्स यूज़ करने से आपके शब्दो में जादू आ जाता है | ये आपके रिजल्ट को दस गुना बढ़ा सकता है |यदि आप रॉयलिटी व टेक्निकल पर जल्दी जाना चाहते है तो इस लाइन मान लें व ठान लें —

Product यूज़ करने के लाभ —

यदि कोई नया डिस्ट्रीब्यूटर किसी प्रोडक्ट की कमी बताता है ओर हमने उसे यूज़ नहीं किया हों तो हमें भी शक हों जाता है |

Products को यूज़ ओर प्रमोट करने का साधन है आपकी अपनी दुकान | अपनी दुकान के किये हमें अपने घर में यूज़ होने वाले प्रोडक्ट्स को एकसाथ खरीदना होता है ओर प्रोडक्ट्स ड्रॉइंग रूम में सजा कर रखना होता है |अपनी दूकान के लाभ है —-

August 2020 से हम अपने घर में छोटा PUC खोल सकते हे !

प्रोडक्ट को यूज करने और प्रमोट करने का दूसरा साधन है फैमिली की इंवॉल्वमेंट | इसके लिए हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए |

सोच को बड़ा बनाना है |जोइनिंग के बाद केवल 1000/-का सामान नहीं खरीदना ब्लकि प्रत्येक प्रोडक्ट का एक-एक सैंपल लेकर के आए |

Exit mobile version